Mumbai: रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' के सेट पर सिंगर ऋचा शर्मा ने नेहा कक्कड़ के शुरुआती सालों को याद करते हुए बताया कि, कैसे नेहा अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों को एनर्जेटिक महसूस कराती थीं।
ऋचा शर्मा ने नेहा के बारे में बताई ये बात
इस एपिसोड में दिल्ली की आठ साल की पीहू शर्मा और केरल के कोच्चि के सात साल के अविर्भव एस ने फिल्म 'आजा मेरी जान' के सॉन्ग 'इश्क में हम तुम्हें क्या बताएं' पर जबरदस्त परफॉर्म किया। जिसके बाद इस परफॉर्मेंस से खुश होकर ऋचा ने सुपर जज नेहा से जुड़ी एक खास याद साझा की।
ऋचा ने कहा, "मैं हर किसी से गुजारिश करती हूं कि, न केवल उनकी सिंगिंग के लिए, बल्कि सुर में इतनी गहरी प्रतिभा और निपुणता दिखाने के लिए भी उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दें। जैसे ही उन्होंने परफॉर्म किया, मुझे नेहा के शुरुआती सालों की याद आ गई। जब वह उनकी उम्र की थीं, तब वह अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों को खुश और एनर्जेटिक महसूस कराती थीं।''
ये भी पढ़ें: बागपत की नैन्सी त्यागी ने कान रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, पहना 20 किलो का गाउन
साथ ही ऋचा ने कहा, ''एक युवा लड़की के रूप में भी नेहा में अविश्वसनीय आत्मविश्वास था, जो सभी को अपने साथ नाचने पर मजबूर कर देती थीं। उन लोगों की कहानियां साझा करना जरूरी है जो बाधाओं को पार करते हैं और चमकते हैं, जैसा कि नेहा ने किया है। भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दे, पीहू और अविर्भव।' बता दें, 'सुपरस्टार सिंगर 3' हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे सोनी पर प्रसारित होता है।