फीचर्ड मनोरंजन

हिजाब के हलाल मीट के विवाद ने पकड़ा तूल, सिंगर लकी अली ने कह डाली यह बात

lucky ali

मुंबईः कर्नाटक में अब हिजाब विवाद के बाद हलाल मीट को लेकर हो रहे विवाद का मामला तूल पकड़ने लगा है। वहीं अब इस मामले में जाने -माने सिंगर लकी अली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। लकी अली ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-प्रिय भारतीय बहनों और भाइयों, आशा करता हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे। मैं आप लोगों को कुछ समझाना चाहता हूं। जो लोग इस्लाम धर्म को फॉलो नहीं करते हैं, हलाल उनके लिए नहीं है।

बात सिर्फ इतनी है कि कोई भी मुसलमान तब तक कोई प्रोडक्ट नहीं खरीदता जब तक कि यह साफ न हो जाए कि उस प्रोडक्ट में उन्हीं चीजों का इस्तेमाल हुआ है, जिनका वह सेवन कर सकता है। ये कोशर की तरह है जिसे यहूदी कल्चर में माना जाता है। हलाल एक अरबी शब्द है, जो इंग्लिश में परमिशन कहलाता है, जबकि ‘कोशर’ का मतलब यहूदी कानून के नियमों के अनुसार तैयार किए जाने वाले खाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

ये भी पढ़ें..‘आप’ के हुए कांग्रेस के अशोक, हरियाणा में पार्टी को मजबूत...

अपने प्रोडक्ट्स मुस्लिमों को बेचने के लिए कंपनी हलाल और यहूदियों को बेचने के लिए कोशर का लेबल लगाती है। वरना मुस्लिम और यहूदी वह प्रोडक्ट नहीं खरीदते। अगर कोई ब्रांड अपने प्रोडक्ट से हलाल वर्ड हटाना चाहता है, तो इससे उनके प्रोडक्ट की बिक्री पर ही फर्क पड़ेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)