
’खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ का आयोजन किया गया है। यह इवेंट 25 मई से 3 जून तक चलेगा। इसका उद्घाटन 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया था। कार्यक्रम में बतौर मेहमान कैलाश खेर भी सम्मिलित हुए। उनके कार्यक्रम में आई कुछ रुकावटों से कैलाश खेर काफी नाराज हो गए और उन्होंने प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया। इस वीडियो में कैलाश खेर गुस्से में कहते नजर आ रहे हैं, ’हम प्रधानमंत्री के नवरत्न हैं। आप अनुशासन सीखते हैं। मुझे एक घंटे तक इंतजार करवाया। उसके बाद भी यहां कोई अनुशासन नहीं है। ये भी पढ़ें..इवेंट से निकल किसी और की कार में बैठने वाली थीं... खेलो इंडिया क्या है? खेलो इंडिया तब है जब हम खुश हैं। घर वाले खुश रहेंगे तो बाहर के लोग भी खुश रहेंगे। कुछ करना नहीं आता और अब अगर मैं बोलने लगा तो आप सोचोगे कि मैं कुछ ज्यादा ही बोल रहा हूं। कैलाश खेर ने कहा कि, याद रखना, हम भारत के लिए जीते हैं, भारत के लिए ही मरते हैं...’. करीब एक घंटे तक कैलाश खेर परेशान रहे। इतना ही नहीं उनके कर्मचारियों को भी पुलिस ने रोका, जिसके बाद मामला और बढ़ गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)'खेलो इंडिया' की खोली पोल प्रधानमंत्री जी के स्वघोषित नवरत्न ने। ..तभी तो इतना अहंकार है।#KailashKher pic.twitter.com/VlbpZ2Lcgc
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) May 26, 2023