Sikkim Flood: सिक्किम में बादल फटने से तीस्ता नदी में आई भीषण बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई थी। इस बाढ़ में सेना के 22 जवानों के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बह गया था। जो अब फट रहें हैं । शुक्रवार को तीस्ता नदी में जोरदार धमाका हुआ। जिसमें नदी के किनारे से मोर्टार शेल उठाने की कोशिश कर रहे एक बच्चे समेत 5 लोगों को मौत हो गई है। धमाका इतना जोरदार था की आसमान में धुएं के बादल छा गए। इस विस्फोट का वीडियो भी सामने आया है।
प्रशासन ने की नदी के किनारों से दूर रहने की अपील
उधर, इस घटना के बाद प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए नदी के किनारों से दूर रहने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर कोई हथियार या गोला-बारूद लावारिस पड़ा मिले तो इसकी सूचना तुरंत अधिकारियों को दें। प्रशासन ने आशंका जताई है कि नदी के किनारे अभी और गोला बारूद हो सकता है। ये भी पढ़ें..अमेरिकाः कोलोराडो के ग्रीन फ्यूनरल होम में 115 शव मिलने से मचा हड़कंप, कई दिनों से आ रही थी दुर्गंधअब तक 56 लोगों की मौत
बता दें कि सिक्किम में मंगलवार देर रात बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी। सिक्किम के कई जिलों में इसका असर देखने को मिला था। कई घर बह गए थे तो पुलिस चौकियां और आर्मी कैंप को भी भारी नुकसान पहुंचा था। इस तबाही में मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 11 सेना के जवान भी शामिल हैं। जबकि 142 से अधिक लोगों अब भी लापता हैं।There was a blast in the river bank of Teesta river near Rangpo.#sikkimflood pic.twitter.com/KyUC0qHn4H
— Jyoti Mukhia (@jytmkh) October 6, 2023