मुंबईः सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' इस समय चर्चा का विषय बन रही है। 'शेरशाह' की सफलता के बाद सिद्धार्थ जल्द ही 'योद्धा' (Yodha) में नजर आएंगे। बता दें कि इससे पहले भी मेकर्स फिल्म की रिलीज टाल चुके हैं। अब फिर फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ने की खबर सामने आ रही है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा (Yodha) 15 सितंबर को स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार थी, लेकिन रिलीज की तारीख फिर से बदल दी गई है। दरअसल, शाहरुख की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के टीजर को दर्शकों से मिले जबरदस्त रेस्पांस को देखते हुए फिल्म मेकर्स रिस्क नहीं लेना चाहते। वहीं, 4 साल बाद शाहरुख की बड़े पर्दे पर शानदार वापसी व पठान की रिकाॅर्ड तोड़ कमाई से जानकार मान रहे हैं कि किंग खान की यह फिल्म भी box office पर झंडे गाड़ देगी। यही वजह है कि मेकर्स ने एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें..Ishita Dutta Baby Shower: ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत दिखीं ईशिता...
योद्धा फिल्म पहले 2022 में रिलीज होने वाली थी। इसके बाद तारीख 7 जुलाई 2023 तय की गई, लेकिन कुछ कारणों से इसे भी बदल दिया गया। निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट 15 सितंबर 2023 निर्धारित की थी। लेकिन, अब उन्होंने फिर फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म इस साल अक्टूबर या नवंबर में रिलीज हो सकती है। हालांकि अभी तक मेकर्स ने नई रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है। बता दें कि योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा राॅ एजेंट की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
फीचर्ड
मनोरंजन