फीचर्ड मनोरंजन

13000 फीट की ऊंचाई पर लॉन्च हुआ Sidharth Malhotra की फिल्म योद्धा का पोस्टर, वीडियो देख फैंस हैरान

yodha
Sidharth Malhotra, Yodha Poster: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। जिसमें उनकी फिल्म योद्धा भी शामिल है, जिसका पोस्टर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। जब से फिल्म योद्धा का ऐलान किया गया है तभी से फैंस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। योद्धा का नया पोस्टर रिलीज किया गया है इसी के साथ ये भी बताया गया है कि फिल्म का टीजर कब रिलीज होगा।

हवा में रिलीज हुआ योद्धा का पोस्टर

सोशल मीडिया पर सबका ध्यान सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' का पोस्टर अपनी तरफ खींच रहा है। हालांकि इसका कारण बेहद खास है। मेकर्स ने पोस्टर को बेहद अलग अंदाज में रिलीज किया है जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। 'योद्धा' के पोस्टर को हवा में रिलीज किया गया है। जिसकी 13,000 फीट ऊचांई है।

बॉलीवुड के इतिहास में पहली बार

इसी के साथ आपको बता दें कि ये बॉलीवुड के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी फिल्म के पोस्टर को ऊचांई में रिलीज किया गया है। पोस्टर रिलीज के इस अंदाज को देखने के बाद कई लोग इसकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक ढेर सारे कमेंट्स और लाइक्स मिले हैं। वीडियो को अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किया है। Himachal Budget Session 2024: सुक्खू सरकार ने पेश किया 10307 करोड़ का अनुपुरक बजट अगर हम बात करें फिल्म योद्धा की तो इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा दिशा पाटनी और राशि खन्ना लीड रोल में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 15 मार्च 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)