मुंबईः करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा का ऐलान हाल ही में हुआ था। इस फिल्म के जरिये सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर से धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। योद्धा एक एक्शन फिल्म होगी और आज से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इसकी जानकारी खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है।
उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म के मुहूर्त शॉट की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें से पहली तस्वीर मुहूर्त पूजा के दौरान की है, जिसमें फिल्म का क्लैपबोर्ड और भगवान की प्रतिमा दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में अभिनेता सिद्धार्थ एक शॉर्ट को फिल्माने के लिए तैयार दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा-योद्धा शूटिंग शुरू! हाल ही में इस फिल्म के ऐलान के साथ फिल्म का मोशन पोस्टर भी मेकर्स ने जारी किया था, जिसमें एक प्लेन हवा में नीचे गिरता नजर आता है, जिसमें आग लगी है।
यह भी पढ़ें-TMC सांसद बोलीं- हमें नड्डा को जवाब देने की जरूरत नहीं
प्लेन के अंदर अंधेरे में सिद्धार्थ मल्होत्रा वेपन थामे हुए दिख रहे थे। इस फिल्म में सिद्धार्थ जबरदस्त एक्शन और स्टंट करते नजर आएंगे। हालांकि इस फिल्म में सिद्धार्थ के अपोजिट फीमेल लीड में किस एक्ट्रेस के नाम पर मुहर लगेगी, इसपर अभी सस्पेंस बरकरार है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म योद्धा निर्देशन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा कर रहे हैं। योद्धा अगले साल 11 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)