फीचर्ड दिल्ली पंजाब

मूसेवाला हत्याकांडः मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के पिता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, 11 जुलाई को अगली सुनवाई

Lawrence Bishnoi

नई दिल्लीः पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गिरफ्तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने कहा है कि लारेंस विश्नोई को पंजाब पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिया है। बिश्नोई के पिता ने कहा कि पंजाब के मानसा में वकील बिश्नोई का केस भी नहीं लड़ रहे हैं। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरोपित को विधिक सहायता कमेटी से वकील मिल सकता है। बाकी पहलुओं पर सुप्रीम कोर्ट में 11 जुलाई को सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें..UGC NET 2022: लंबे इंतजार के बाद यूजीसी नेट एग्जाम का शेड्यूल जारी, इस दिन से होगी परीक्षाएं

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने कहा कि जब हत्या पंजाब में हुई है, तो पंजाब पुलिस जांच करेगी। कानूनी मदद के लिए आप पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट जा सकते हैं। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा 11 जुलाई को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी मामले में पुलिस शुरुआती जांच कर रही है। ऐसे मामलों में अभी कोर्ट का दखल देना सही नहीं होगा। इससे पुलिस की जांच पर असर पड़ेगा।

गौरतलब है कि बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने आरोप लगाया है कि पंजाब पुलिस मेडिकल जांच कराने से बचना चाह रही है। ऐसा करना बिश्नोई के अधिकारों का उल्लंघन है। पंजाब पुलिस लॉरेंस को थर्ड डिग्री का टॉर्चर कर रही है। उसे मारा पीटा जा रहा है और पुलिस खुद ही डॉक्टर बुलाकर मनमाना मेडिकल करवा रही है। चोपड़ा का दावा है कि पंजाब पुलिस की हिरासत में लॉरेंस की जान को खतरा है। ऐसे मामले में पूछताछ की वीडियोग्राफी होनी चाहिए, जो नहीं की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)