उत्तर प्रदेश राजनीति

सिद्धार्थ नाथ बोले- पीएम मोदी मतलब जीत की गारंटी, लोकसभा में भी भाजपा बनाएगी हैट्रिक

Lucknow: Uttar Pradesh Health Minister Siddharth Nath Singh addresses a press conference in Lucknow on June 24, 2017. (Photo: IANS)
Siddharth Nath प्रयागराजः देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। 2024 का सेमीफाइनल कहे जा रहे चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर पार्टी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह (Siddharth Nath) ने कहा है कि पीएम मोदी जीत की गारंटी हैं। उन्होंने कहा कि अब लोकसभा में भी तीन राज्यों की हैट्रिक लगेगी।

पीएम मोदी मतलब जीत की गारंटी

सिद्धार्थ नाथ ने सोमवार को अपने निजी आवास पर कहा कि आज पीएम मोदी पूरे देश और दुनिया के लिए गारंटी बन गये हैं, पीएम मोदी हैं तो सब कुछ मुमकिन है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद आज सिद्धार्थनाथ सिंह के आवास पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने अपनी टीम और कार्यकर्ताओं के साथ सिद्धार्थ नाथ सिंह का बुके और फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर आतिशबाजी की गई और लोगों ने जीत का जश्न मनाते हुए मिठाइयां भी बांटीं। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जहां तीन राज्यों में मुख्यमंत्री बनाने का सवाल है, वहां पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर पार्टी आलाकमान मुख्यमंत्री तय करेगा। तीन राज्यों में बीजेपी की जीत से कार्यकर्ताओं में उत्साह है और 2024 में 400 पार का नारा पूरा होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भी कहा है कि तीन राज्यों की हैट्रिक अब लोकसभा 2024 में हैट्रिक बनेगी। ये भी पढ़ें..मुख्तार अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी को बड़ी राहत, मिली ये अनुमति

विपक्षी गठबंधन पर साधा निशाना

तीन राज्यों में हार के बाद 6 दिसंबर को विपक्षी भारतीय गठबंधन द्वारा बुलाई गई बैठक पर निशाना साधते हुए सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि अब विपक्ष जो चाहे बैठक बुला सकता है। क्योंकि विपक्षी गठबंधन एक अवसरवादी और अहंकारी गठबंधन है। इसीलिए जनता विपक्षी दलों के साथ नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता को सिर्फ मोदी पर भरोसा है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष जब भी सत्ता में आता है तो भ्रष्टाचार करता है और जनता को लूटता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को सनातन का श्राप लगा हुआ है। क्योंकि चुनाव के दौरान जिस तरह से विपक्षी नेता सनातन धर्म पर लगातार हमले कर रहे थे, उससे तीनों राज्यों की जनता ने विपक्षी नेताओं को आईना दिखा दिया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)