मुंबईः बॉलीबुड के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) अपनी धमाकेदार एक्टिंग से हमेशा फैंस के बीच धूम मचा देते हैं। उनकी एक के बाद एक सूपरहिट फिल्में फैंस के बीच धमाल मचा रही हैं। पहले उनकी फिल्म शेरशाह ने फैंस का दिल जीत लिया और अब उनकी फिल्म योद्धा बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। सिद्धार्थ मल्होत्रा बड़े पर्दे पर योद्धा बनकर लौट रहे हैं। सिद्धार्थ की फिल्म योद्धा बड़े पर्दे पर जल्द ही दस्तक देने वाली है। वहीं उनके फैंस को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म योद्धा में उनके साथ दिशा पटानी भी नजर आएंगी।
मेकर्स ने जारी किए पोस्टर
फिल्म योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक सोल्जर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, जो उनके फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है, दरअसल इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक एयरोप्लेन हाईजैक करने वाले आतंकियों के खिलाफ लड़ते दिखाई देंगे और प्लेन में मौजूद पैसेंजर को बचाते हुए नजर आएंगे। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म के दो नए पोस्टर्स जारी किए हैं, जिनको सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन पोस्टर्स में सिद्धार्थ ने आर्मी की कास्ट्यूम पहनी है और उनके हाथ में रायफल नजर आ रही है। तो वहीं दूसरा पोस्टर प्लेन के अंदर का है।
यह भी पढ़ेंः-Champai Soren Oath : चंपई सोरेन ने ली झारखंड के CM पद की शपथ, दो विधायक भी बने मंत्री
फोटो पोस्ट करते हुए सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा “एक्शन और थ्रिलर के साथ हम आने के लिए तैयार हैं। आप अपनी सीट बेल्ट जल्द ही बांध लीजिये"। दरअसल दिशा पटानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये फिल्म 2023 में रिलीज होनें वाली थी पर मेकर्स ने किसी कारण इसकी रिलीज डेट बढ़ा दी थी अब ये फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)