मुंबईः बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा लोगों के फेवरेट कपल्स में से एक हैं। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को शनिवार को एक पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसे उन्होंने अपनी पत्नी कियारा आडवाणी को समर्पित किया। शनिवार को मुंबई में आयोजित हुए एक अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान सिद्धार्थ स्टेज पर गए और अवॉर्ड लेते वक्त यह कहते हुए अपनी पत्नी कियारा को डेडिकेट कर दिया कि उनके पास एक अच्छा अभिनेता है, जो काफी स्टाइलिश है।
अभिनेता ने आगे कहा कि शादी के बाद यह मेरा दूसरा अवॉर्ड है। पहला एक्टिंग के लिए और दूसरा स्टाइल के लिए। मुझे लगता है कि मेरी पत्नी यह जानकर खुश होगीं कि उसके पास एक अच्छा अभिनेता है जो बहुत ही स्टाइलिश है। यह अवॉर्ड उनके (कियारा) और उन सभी स्टाइलिश लोगों के लिए है जो मुझे कूल लुक दे रहे हैं। आप लोगों को धन्यवाद। पति सिद्धार्थ के अवाॅर्ड शो के दौरान बरसाये गये प्यार पर कियारा ने रिएक्ट किया। ये भी पढ़ें..जेल में बंद सुकेश ने जैकलीन को लिखा लेटर, कहा-माई बेबी..तुम्हारा... उन्होंने सिद्धार्थ के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, उनके पास मेरा पूरा दिल है। कियारा और सिद्धार्थ ने फरवरी में राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में बेहद भव्य तरीके से शादी की थी। सिद्धार्थ मल्होत्रा के अभिनय क्षेत्र की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘योद्धा’ में दिखाई देंगे। वहीं कियारा आडवाणी कार्तिक आर्यन के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आएंगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)Another Video: @SidMalhotra's speech after winning 'Most Stylish Actor' (Male) award at Bollywood Hungama Style Icons Awards 2023 ❤️ PS- We just can't get enough of him! #SidharthMalhotra #KiaraAdvani #BHStyleIcons #BHStyleIcons23 @Bollyhungama pic.twitter.com/SB2btt6e9I
— Sidharth Malhotra FC (@SidharthFC_) March 25, 2023