फीचर्ड टॉप न्यूज़ राजनीति

सिद्धारमैया ने CM तो डीके शिवकुमार ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

siddaramaiah-karnataka-khief-minister-oath
siddaramaiah-karnataka-khief-minister-oath नई दिल्लीः कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने शनिवार को बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वहीं डीके शिवकुमार ने राज्य के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में दोनों नेताओं और उनके मंत्रिमंडल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके अलावा राज्यपाल ने 8 विधायकों को भी कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई।

कांग्रेस के मंच पर विपक्षी दलों ने दिखाई एकता

इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 9 विपक्षी दलों के नेता समारोह में उपस्थित रहे। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं। विपक्षी दलों के नेता तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महबूबा मुफ्ती, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, राकांपा प्रमुख शरद पवार और अन्य विपक्षी नेता मौजूद थे। ये भी पढ़ें..G7 Summit: मीटिंग हॉल में बैठे थे PM मोदी, चलकर पास पहुंचे बाइडेन, लगाया गले

8 में से 3 मंत्री एससी से

बता दें कि पहली कैबिनेट में उत्तर कर्नाटक की जगह दक्षिण कर्नाटक पर ध्यान दिया गया है। दक्षिण कर्नाटक से 5, जबकि उत्तर से सिर्फ 3 मंत्री हैं। वहीं, 8 में से सबसे ज्यादा 3 मंत्री SC से हैं। कांग्रेस ने बाकी समुदाय से भी मंत्री बनाकर सोशल इंजीनियरिंग की है। सीएम कुरुबा से हैं और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार वोक्कालिका जाति से हैं। इनके अलावा डॉ जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, प्रियांक खड़गे एससी से हैं। सतीश जारकीहोली एसटी से हैं, एमबी पाटिल लिंगायत समुदाय से हैं, केजी जॉर्ज क्रिश्चियन, जमीर अहमद खान मुस्लिम, रामलिंगा रेड्डी रेड्डी समुदाय से हैं।

मुख्यमंत्री चुनने के लिए चला लंबा मंथन 

गौरतलब है कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान हुआ था। जबकि चुनाव के नतीजे 13 मई को आए थे। कांग्रेस ने प्रचंड़ जीत हालिस करते हुए 135, भाजपा ने 66 और जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है। बहुमत का आंकड़ा हासिल करने के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चुनने के लिए लंबा मंथन किया। जिसके बाद सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी गई, जबकि राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार को डिप्टी घोषित किया गया। हालांकि, पहले ऐसी चर्चाएं थीं कि राज्य में कांग्रेस तीन डिप्टी सीएम का फॉर्मूला अपना सकती है, लेकिन अब डीके शिवकुमार ही केवल एक डिप्टी सीएम होंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)