Shubman Gill Health Update: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आ रही है। डेंगू से पीड़ित भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा मैच भी नहीं खेल पाएंगे। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दी है। दरअसल शुभमन गिल अभी चेन्नई में ही हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। सूत्रों की माने तो गिल का प्लेटलेट काउंट थोड़ा कम हो गया है, इसलिए एहतियात के तौर पर उन्हें चेन्नई के कावेरी नामक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डेंगू से पीड़ित है गिल
बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान में कहा कि टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल 9 अक्टूबर को दिल्ली नहीं जा रहे हैं। फिलहाल वह मेडिकल टीम के साथ चेन्नई में ही रहेंगे। गिल कथित तौर पर डेंगू से पीड़ित हैं। बीसीसीआई अधिकारी ने पहले कहा था, उनकी तबीयत खराब है, मेडिकल टीम उन पर कड़ी नजर रख रही है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही बेहतर हो जायेंगे।
ये भी पढ़ें..डेंगू के डंक से बेहाल राजधानी, चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं
पाकिस्तान के खिलाफ खेलना मुश्किल
बता दें कि भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मैच में टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। चेन्नई में हुए इस मैच में भी शुभमन गिल नहीं खेले। अब भारतीय टीम को अपना दूसरा मैच बुधवार (11 अक्टूबर) को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। दिल्ली में होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में भी वो नहीं खेलेंगे। हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम को अपना तीसरा मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। बीसीसीआई ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस तीसरे मैच में भी गिल के खेलने की संभावना काफी कम नजर आ रही है।
शुभमन गिल के आंकड़े
उल्लेखनीय है कि शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक 35 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 66.10 के एवरेज और 102.84 के स्ट्राइक रेट से अब तक 1917 रन बनाए हैं। उनके नाम वनडे में 6 शतक और 9 अर्धशतक हैं। ऐसे में वनडे में उनका टीम में होना बेहद जरूरी है। इस साल वनडे में की बात करें तो गिल ने 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1,230 रन के साथ भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स हैं। अपने आखिरी चार वनडे मैचों में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक बनाया, जिनमें से दो शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)