राजनीति

आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुभेंदू ने लिखा शिशु आयोग को पत्र, पूछा-मुझे क्यों भेजा…

adhikari

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के बच्चे को लेकर किए गए कथित आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में अब नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने शिशु अधिकार सुरक्षा आयोग CWC को जवाबी पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने पूछा है कि अभिषेक बनर्जी का नाम लेकर उन्हें नोटिस क्यों भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि गत रविवार को शुभेंदु अधिकारी ने एक ट्वीट किया था कि "कोयला भतीजे" के बेटे के जन्मदिन में फाइव स्टार होटल में खूब पार्टी हुई। इसे लेकर CWC ने उन्हें ईमेल के जरिए नोटिस भेजा था और कहा था कि एक बच्चे को राजनीति में घसीटना को लेकर शुभेंदु को 72 घंटे के अंदर माफी मांगनी चाहिए नहीं तो कानूनी कार्रवाई होगी। अब शुभेंदु अधिकारी की ओर से उनके अधिवक्ता ने CWC को जवाबी पत्र लिखा है और पूछा है कि यह ईमेल बेहद भ्रामक है।

शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को कहा कि शिशु सुरक्षा अधिकार आयोग ने नोटिस भेजा है जिसमें कहा है कि एक नाबालिग को पॉलिटिक्स में घसीटा गया है। इसके अलावा मैंने अपने ट्वीट में कोयला भतीजा लिखा था। कमीशन को स्पष्ट तौर पर बताना चाहिए कि कोयला भतीजा के नाम से वह किस को जानते हैं और कमीशन को यह बात कैसे पता है कि कोयला भतीजा जो है उसका बेटा नाबालिग है और उसके नाम पर ट्वीट नहीं किया जा सकता।

इस बारे में जब तक शिशु अधिकार रक्षा आयोग स्थिति स्पष्ट नहीं करेगा तब तक जवाब देना असंभव हैं। इस बारे में पूछे जाने पर तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि अगर दम है तो नाम लेकर बात करें या नहीं तो गलत ट्वीट करना बंद करें। सच्चाई यह है कि जिस होटल का जिक्र शुभेंदु ने अपने ट्वीट में किया था उस होटल में उस दिन कोई पार्टी ही नहीं हुई थी। इसके लिए उन्हें अपने ट्वीट के लिए भी माफी मांगनी चाहिए। इससे पहले शिशु अधिकार सुरक्षा आयोग ने शुभेंदु अधिकारी को ट्वीट डिलीट करने का नोटिस दिया था।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…