बिहार

राज्य दिवस मनाने के खिलाफ मुखर हुए शुभेंदु अधिकारी, कही ये बात

shubhendu-adhikari

पूर्व मेदिनीपुर: राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को राज्य दिवस मनाने के खिलाफ मुखर होकर कहा, "बंगाल के इतिहास को विकृत किया जा रहा है।" दरअसल, बीजेपी ने रविवार को पार्टी उम्मीदवार सौमेंदु अधिकारी के समर्थन में कांथी शहर में मार्च निकाला था। यहीं पर राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने राज्यत्व दिवस मनाने की आलोचना की थी।

ममता बनर्जी को लेकर क्या बोले नेता

अपने दावे का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि 20 जून को पश्चिम बंगाल दिवस है। जैसे राकेश रोशन चांद पर नहीं गए, जैसे इंदिरा गांधी चांद पर नहीं गईं, जैसे मातंगिनी हाजरा पिचावनी में शहीद नहीं हुईं,1500 किलो का बच्चा पैदा नहीं होता और दुनिया में 1170 देश नहीं हैं, ये सब ममता बनर्जी के कोड हैं। 

20 जून को श्री श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में बंगाल को भारत में शामिल करने का निर्णय लिया। इसलिए 20 जून को पश्चिम बंगाल दिवस है, इसे तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं किया जा सकता।

 यह भी पढे़ंः-ईरान-इजरायल संघर्षः ईरान ने दी अमेरिका को चेतावनी, भारत सहित कई देशों ने की ये अपील

 प्रथम बैशाख को राज्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार है कि  प्रथम बैशाख को राज्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आयोग से सशर्त मंजूरी मिलने के बाद जिला सूचना एवं संस्कृति विभाग ने रविवार को कोलकाता समेत कई जिलों में प्रथम बैसाख पर राज्य दिवस के रूप में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)