देश

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू, गोविंदाओं के लिए सज गई मटकी

Preparations begin for Shri Krishna Janmashtami, pot decorated for Govindas
janmashtami-matki रांची : श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति छह व सात सितंबर को अल्बर्ट एक्का चौक मेन रोड स्थित आयोजन स्थल पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाएगी। रविवार की सुबह समिति के संरक्षक संजय सेठ एवं अध्यक्ष मुकेश काबरा सहित समिति के सदस्यों के नेतृत्व में रविवार की सुबह जन्माष्टमी पर्व (Janmashtami) पर आयोजित होने वाली दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता के लिए एक मटकी को सजाकर उसमें मक्खन भरकर रखा गया। रंग-बिरंगे फूलों की माला से सजी इस हांडी को 7 सितंबर तक लोगों के अवलोकनार्थ रखा गया है। janmashtami-parv इस अवसर पर संरक्षक संजय की अध्यक्षता में श्री राम मंदिर परिसर में समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक भी हुई।बैठक के दौरान संरक्षक संजय सेठ एवं अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि समिति द्वारा ग्यारहवीं बार जन्माष्टमी महोत्सव (Janmashtami) का आयोजन किया जा रहा है। 6 सितंबर को शाम 4 बजे श्री कृष्ण की बाल गोपाल प्रतियोगिता एवं झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें श्री कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों के साथ बाल गोपाल बालक एवं बालिकाएं इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। धार्मिक एवं सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एवं सचिव सहित विशिष्ट अतिथि श्री कृष्ण बाल रूप झांकी का उद्घाटन करेंगे। वहीं 7 सितंबर को शाम 5 बजे दही हांडी-फोड़ो प्रतियोगिता सह भजन संध्या एवं नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया है। दही हांडी प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला गोविंदा टीमें भाग ले सकेंगी। ये भी पढ़ें..झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, अब इन महिलाओं को भी मिलेगा मातृत्व अवकाश दही हांडी प्रतियोगिता में महिला गोविंदा के लिए दही हांडी की ऊंचाई 20 फीट और पुरुष गोविंदा के लिए 25 फीट रखी गई है। पुरुष गोविंदा को 71 हजार प्रथम, 31 हजार द्वितीय, 21 हजार तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं महिला गोविंदा को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 21 हजार दिए जाएंगे। यदि गोविंदा द्वारा एक से अधिक टीमों द्वारा हांडी तोड़ी जाती है तो कम समय में हांडी तोड़ने वाली गोविंदा टीम को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)