IND Vs ENG Test Series: 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर हो गए और अब एक और स्टार बल्लेबाज नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गया है।
श्रेयस की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें
दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) की जो नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। वहीं चोट लगने के बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। वे नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी थ्रो-डाउनर की बॉल उनकी कलाई पर लगी। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में अभी कुछ जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन श्रेयस अय्यर के चोटिल होने से भारतीय टीम की चिंताएं जरूर बढ़ने लगी हैं। क्योंकि वे टीम के मध्य क्रम का अहम हिस्सा हैं। ये भी पढ़ें..Ayodhya Ram Mandir: हमारे पूर्वजों ने 150 साल पहले बता दिया था, इसी तिथि पर बनेगा भव्य मंदिर- मनहरण रामनामीशुरुआती दो टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहेंगे कोहली
बता दें कि विराट कोहली शुरुआती दो टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में अय्यर की चोट टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती थी, क्योंकि वे टीम के मध्य क्रम का अहम हिस्सा हैं। दरअसल कोहली ने एक दिन पहले उन्होंने निजी कारणों के चलते पहले दो मुकाबलों से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी अय्यर और केएल राहुल पर ही है। कोहली की जगह रजत पाटीदार, रिंकू सिंह और सरफराज खान में से एक को मौका मिल सकता है।Shreyas Iyer gets hit on the right forearm during the nets in Hyderabad, walks off after trying to bat on. #INDvsENG pic.twitter.com/LM83qR4283
— Ganesh C (@ganeshcee) January 23, 2024