खूंटी: बाबा भोलेनाथ को सबसे प्रिय माना जाने वाला श्रावण मास 4 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस बार अधिमास के कारण दो महीने सावन है। 31 अगस्त को सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन है। बाबा आम्रेश्वर धाम में भी श्रावणी मेले (Shravani Mela 2023) को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
मिनी बाबाधाम के नाम से मशहूर छोटानागपुर के बाबा आम्रेश्वर धाम में दो माह तक चलने वाले श्रावणी मेले (Shravani Mela 2023) को लेकर प्रशासन के साथ-साथ बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति की ओर से श्रद्धालुओं को सुविधा और सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। समिति के महासचिव मनोज कुमार ने बताया कि बनई नदी (जहां से श्रद्धालु जल उठाकर बाबाधाम पहुंचते हैं) से मंदिर परिसर तक बिजली की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही नदी के पास अस्थायी शौचालय, चेंजिंग रूम आदि की भी व्यवस्था की गयी है।
पूजा और रुद्राभिषेक के लिए पहले रजिस्ट्रेशन जरूरी
महासचिव ने बताया कि श्रावण माह में शृंगार पूजा और रुद्राभिषेक के लिए भक्तों को समिति में पहले से पंजीकरण कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ही श्रद्धालुओं को इसकी इजाजत दी जाएगी। इधर, बाबा मंदिर के पुजारी हरिहर कर ने बताया कि इस वर्ष श्रावण में अधिमास है, जिसके कारण श्रावण माह 59 दिनों का होगा।
यह भी पढ़ें-Medininagar: सर्राफा व्यवसायी से लूट, रुपयों व सोने से भरा बैग...
पुराणों में इसे पुरूषोत्तम मास भी कहा गया है। उन्होंने बताया कि सावन 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त को समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि अधिमास 18 जुलाई से 16 अगस्त तक है। श्रावण कृष्ण पक्ष 4 जुलाई से 17 जुलाई और 17 से 31 अगस्त तक शुद्ध श्रावण है। पूरे श्रावण मास में नौ सोमवार होंगे। पहला सोमवार 3 जुलाई को और आखिरी सोमवार 28 अगस्त को होगा. 15 जुलाई को सामूहिक शिवरात्रि और 17 जुलाई को सोमवती अमावस्या है।
31 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन
पंडित हरिहर कर ने बताया कि पुरूषोत्तम एकादशी 29 जुलाई को होगी। व्रत के लिए अधिक श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा 1 अगस्त को, अधिक श्रावण अमावस्या 16 अगस्त को, श्रीनाग पंचमी 21 अगस्त को और श्रावण पूर्णिमा 30 अगस्त को है और स्नान दान पूर्णिमा 31 अगस्त को है। रक्षाबंधन 30 अगस्त बुधवार को रात 8.58 बजे से 31 अगस्त सुबह 7.45 बजे तक रहेगा। उदया तिथि के अनुसार 31 अस्त को ही पूर्णिमा तिथि मान्य होगी और रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)