खूंटी : खूंटी क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम (Aamreshwar Dham) अंगराबाड़ी में दो माह तक चलने वाले श्रावणी महोत्सव का समापन गुरुवार को होगा। इस अवसर पर गुरुवार को आम्रेश्वर धाम परिसर (Aamreshwar Dham) में श्रावण पूर्णिमा का पारंपरिक मेला लगेगा। हर साल श्रावण पूर्णिमा पर लगने वाले भव्य और विशाल मेले में इस बार एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इधर, पिछले सोमवार के बाद से आम्रेश्वर धाम (Aamreshwar Dham) में भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को भी विभिन्न क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु आम्रेश्वर धाम पहुंचे और बाबा का जलाभिषेक कर धाम परिसर में आयोजित श्रावणी मेला का आनंद उठाया। मेले में प्रसाद, खिलौने, श्रृंगार सामग्री सहित विभिन्न प्रकार की सैकड़ों दुकानें सज गयी हैं। इसके साथ ही मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के खेल तमाशे, झूले आदि भी लगाए गए हैं। मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके साथ ही जगह-जगह लगे सीसीटीवी से मेला परिसर की हर छोटी-बड़ी घटना पर नजर रखी जा रही है।
अखंड हरि कीर्तन का समापन कल
बाबा आम्रेश्वर धाम (Aamreshwar Dham) में पूरे श्रावण माह तक चलने वाले श्रावणी महोत्सव के अंतिम चरण में मंगलवार शाम से शुरू हुआ 48 घंटे का अखंड हरि कीर्तन गुरुवार शाम को संपन्न होगा। अमरेश्वर धाम प्रबंधन समिति के महासचिव मनोज कुमार ने बताया कि अखंड हरि कीर्तन व पूर्णाहुति के बाद भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में शुद्ध घी से बनी 151 किलो बुंदिया का वितरण किया जायेगा।
ये भी पढ़ें..गिरिडीह में लगेगा बाबा बागेश्वर का दरबार, इस दिन रांची आएंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री
खूंटी-सिमडेगा मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन बंद
आम्रेश्वर धाम (Aamreshwar Dham) में लगने वाले श्रावणी मेले को लेकर खूंटी-सिमडेगा तोरपा मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। यह जानकारी एसडीपीओ अमित कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के कारण जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को खूंटी तोरपा रोड पर चलने वाले भारी वाहनों के लिए नया रूट तय किया गया है। निर्धारित रूट के अनुसार चाईबासा और खूंटी, अड़की, टाटा आदि क्षेत्रों से गुमला-सिमडेगा की ओर जाने वाले भारी वाहन मुरहू के डुदरी मोड़ से बम्हनी, कुटम होते हुए तोरपा होते हुए अपने गंतव्य तक जायेंगे।
रांची से खूंटी होते हुए गुमला-सिमडेगा की ओर जाने वाले वाहन हुटार चौक से लोधमा, कर्रा, तोरपा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे। वहीं, गुमला-सिमडेगा की ओर से खूंटी होते हुए रांची की ओर जाने वाले वाहन तोरपा कर्रा मोड़ से कर्रा, लोधमा होते हुए रांची की ओर जायेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)