नई दिल्लीः देश के चर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab) के पॉलीग्राफ टेस्ट (polygraph test) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट का रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में होगा। इसके पहले मंगलवार शाम को मामले में कुछ प्रारंभिक जानकारी प्राप्त करने के लिए प्री-मेडिकल सत्र का आयोजन किया। एफएसएल के अधिकारी पॉलीग्राफ टेस्ट (polygraph test) की कॉपी के आदेश की जांच के लिए कोर्ट भी गए। उसके परिजनों ने भी टेस्ट की अनुमति दे दी है।
ये भी पढ़ें..Shraddha Murder Case: जज के सामने आफताब का कबूलनामा, बोला- मुझे उकसाया गया..जो किया गुस्से में किया
इसके साथ ही साकेत कोर्ट ने आफताब (Aftab) की पुलिस रिमांड चार दिन के लिए और बढ़ा दी थी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस चार दिनों के भीतर दोनों टेस्ट (पॉलीग्राफ और नार्को) कराने की कोशिश करेगी। इस बीच मंगलवार शाम पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा साउथ दिल्ली के डीसीपी ऑफिस पहुंचे। सीपी ने मामले में चल रही जांच का जायजा लिया।
श्रद्धा की हत्या सोची-समझी साजिश
गौरतलब है कि देश को हिला देने वाले श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने सबूतों को सोची-समझी साजिश के तहत खत्म किया है। उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े करने में इस्तेमाल किए गए औजारों को इस तरह फेंका कि पुलिस बाद में ढूंढ न सके।
बता दें कि मंगलवार को आफताब को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। अदालत में आरोपी ने कहा, मुझे उकसाया गया था, जिसके कारण मैंने मारा। आफताब के वकील अविनाश कुमार ने बताया कि उसने अदालत से कहा कि वह सहयोग कर रहा है, लेकिन वह एक बार में सब कुछ याद नहीं कर सकता और जब उसे याद आएगा तो वह सूचित करेगा। उसने न्यायाधीश को यह भी बताया कि उसे उकसाया गया था, जिसके कारण उसने मारा।
पॉलीग्राफ टेस्ट कैसे होता है?
पॉलीग्राफ टेस्ट को लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कहा जात है। इससे ये पता लगाया जा सकता है कि कोई इंसान सच बोल रहा है या नहीं। इसके लिए एक मशीन की मदद ली जाती है, जो पूछताछ के दौरान शरीर में आने वाले बदलाव जैसे ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, पल्स रेट और शरीर से निकलने वाले पसीने या हाथ-पैर के मूवमेंट में बदलाव को नोट करती है। उसी रिपोर्ट के आधार पर यह तय होता है कि इंसान सच बोल रहा है या नहीं, क्योंकि जब कोई झूठ बोलता है, तो उसके शरीर में एक डर और घबराहट पैदा होती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)