भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और विकास कार्यों का कोई तालमेल नहीं था। यही कारण रहा कि कमलनाथ प्रदेश में सवा साल तक मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उन्होंने सवा रुपये के विकास कार्य नहीं कराए। बल्कि जो काम भाजपा सरकार ने शुरू किए थे उन्हें भी बंद करवा दिया। कमलनाथ ने विकास कार्य तो कोई करवाए नहीं हमारी कई योजनाओं को भी बंद कर दिया। ये योजनाएं प्रदेश के गरीबों, किसानों, माताओं-बहनों, बेटियों, बुजुर्गों और युवाओं के लिए संचालित थीं, लेकिन कमलनाथ ने उनसे यह हक भी छीन लिया। उन्होंने प्रदेश की जनता के साथ गद्दारी की, छलकपट किया, धोखा दिया। इन उपचुनावों में प्रदेश की जनता के साथ हुए अत्याचारों का बदला लेना है। कमलनाथ और कांग्रेस के नेता हमें गालियां बकते हैं, नालायक कहते हैं, नंगा-भूखा कहते हैं, लेकिन कमलनाथ-कांग्रेस की गालियां भी हमें शुभकामनाएं लगती हैं। ये बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन हाटपिपल्या, सुवासरा के शामगढ़, आगर एवं ब्यावरा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो के बाद सभाओं को संबोधित करते हुए कही।
फूल बिछाए हैं, कांटे कभी नहीं रहने दूंगा- उन्होंने कहा कि मेरे लिए मेरी माताओं, बहनों ने रास्ते में फूल बिछाए हैं, बेटियों ने दीपक जलाकर आरती उतारी है, तिलक लगाकर मेरा स्वागत किया है, मैं उनके रास्ते में कांटे कभी नहीं रहने दूंगा। बेटियों की जिंदगी में कभी अंधेरा नहीं रहने दूंगा। भाजपा की सरकार विकास और कल्याण के कार्यों में कोई कमी नहीं रहने देगी। भाजपा सरकार ने गरीबों, किसानों, महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं का दर्द समझा है और उनके विकास एवं कल्याण के कार्यों को करने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बेटियों के कन्यादान के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू की थी, लेकिन कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद उस राशि को 51 हजार रुपये कर दिया। बेटियों की शादी हो गई, वे ससुराल चलीं गईं और अब तो घर में भांजा-भांजी भी आ गए, लेकिन कमलनाथ के 51 हजार रुपयों का बेटियों को अब भी इंतजार है। हमने बहनों के लिए 16 हजार रुपये देने की भी व्यवस्था की थी, ताकि हमारी बहनें गर्भवती होने पर आराम से घर में रहे और लड्डू खाए, लेकिन कमलनाथ ने तो उनसे लड्डू ही छीन लिए। गरीबों के लिए संबल योजना के जरिए अंतिम संस्कार में 5 हजार रुपये देते थे, लेकिन कमलनाथ ने तो ये पांच हजार भी छीन लिए। किसी गरीब की मौत पर परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए 4 लाख रुपये देते थे तो कमलनाथ ने यह भी बंद करवा दिए।
व्यापारी उन्नयन बोर्ड और मध्यम वर्ग आयोग बनेगा- मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के लिए जल्द ही प्रदेश में व्यापारी उन्नयन बोर्ड बनाया जाएगा। इसी तरह मध्यम वर्ग के कल्याण एवं उनके विकास के लिए मध्यम वर्ग आयोग भी बनाया जाएगा। हर साल किसानों को 10 हजार रुपये किसान सम्मान निधि दी जाएगी। प्रदेश के सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित अन्य वर्गों के बच्चों की आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित अन्य कोर्सों की पढ़ाई की फीस भी भाजपा सरकार भरवाएगी। इसी तरह बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी भर्तियां शुरू की जा रही हैं। पुलिस की भर्ती प्रक्रिया पहले शुरू होगी और बाद में अन्य विभागों में भर्ती की जाएगी। स्थानीय स्तर पर लगने वाले उद्योगों में 75 प्रतिशत रोजगार स्थानीय युवाओं को दिया जाएगा। किसानों की मदद के लिए अब सरकार ही बीमा कंपनी बनाएगी, ताकि किसानों को फसल बीमा का लाभ मिल सके, उनके साथ किसी तरह का धोखा न हो।
पाप कांग्रेस ने किया है, प्रायश्चित मामा करेगा- मुख्यमंत्री ने कहा दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने प्रदेश की जनता के साथ गद्दारी की है। हमने सोचा था कि ये 15 साल बाद सरकार में आए हैं तो कुछ काम करेंगे, लेकिन उनके पाप का घड़ा 15 माह में ही भरा गया। कांग्रेस ने प्रदेश की जनता के साथ पाप किया है, लेकिन कांग्रेस के पापों का प्रायश्चित उनका मामा करेगा। कमलनाथ ने किसानों के साथ छलावा किया है। कर्जमाफी का वादा करके उनको कर्जदार बना दिया है, लेकिन किसान भाइयों चिंता मत करना बैंकों का ब्याज मामा शिवराज सिंह चौहान भरेगा।