
उन्होंने ट्विटर पर ओपी राजभर का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो उस समय का है जब राजभर समाजवादी पार्टी में थे। सपा में रहते हुए राजभर ने भाजपा पर काफी तीखे हमले किये थे। इस वीडियो में भी राजभर भाजपा पर वार करते हुए उसका ‘बाजा बजाने’ की बात कह रहे हैं। वहीं अब इस वीडियो को शेयर करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ‘बाजा बजाते-बजाते खुद ही बैंड बन गए। अब तो इनका समाज भी इनकी असलियत समझ चुका है कि ये असल में किसी के नहीं है। अब तो ये महोदय अपने समाज के ठेकेदार भी नहीं रहे।’ ये भी पढ़ें..Dara Singh Chauhan ने फिर थामा भाजपा का दामन, विधानसभा की... शिवपाल सिंह यादव ने एक दिन पहले भी तीखे हमले बोलते हुए कहा था कि राजभर चाहे जहां से चुनाव लड़े इनकी जमानत भी जब्त हो जाएगी। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार होगी। देश के किसी भी प्रदेश में भाजपा को जीत नहीं मिलेगी। यूपी में समाजवादी पार्टी भाजपा को हरायेगी। उन्होंने यह भी कहा था कि विपक्ष लगातार मजबूत हो रहा है और 2024 में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)बाजा बजाते-बजाते खुद ही बैंड बन गए। अब तो इनका समाज भी इनकी असलियत समझ चुका है कि ये असल में किसी के नहीं हैं। अब तो ये महोदय अपने समाज के ठेकेदार भी नहीं रहे। pic.twitter.com/1XuNGrxQ7n
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) July 17, 2023