
उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक पत्र भी लगाया है, जिसमें उनके द्वारा जेल में आरपी यादव से मुलाकात करने की अनुमति देने का आग्रह किया गया है। शिवपाल सिंह यादव के इस ट्वीट के बाद से स्थानीय सपा नेताओं में भी आक्रोश है और इसके खिलाफ आंदोलन करने की बात कही जा रही है। उल्लेखनीय है कि सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आरपी यादव 2019 में हुए एक छात्र के हत्याकांड में आरोपित हैं और ढाई साल जेल में रहने के बाद इस समय वह जमानत पर बाहर हैं। पिछले शनिवार को उन्हें इस मामले में गवाहों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से वह रायबरेली जेल में निरूद्ध थे। सपा महासचिव शिवपाल सिंह का उनसे मिलने का कार्यक्रम था, जिसके लिए सपाइयों में भी उत्साह था और उनके स्वागत की तैयारी की जा रही थी। ये भी पढ़ें..टूना टेकरा, कांडला में पीपीपी मोड के तहत साइन हुआ एमओयू चर्चित हत्याकांड में आरोपित हैं सपा नेता 2019 में डीफार्मा के एक छात्र आदित्य यादव की सोमू ढाबे में पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद रायबरेली में बड़ा आंदोलन हुआ था। इस चर्चित हत्याकांड में कई सपा नेताओं को नामजद किया गया था। मामले में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी आरपी यादव पर भी मुकदमा दर्ज हुआ था और उन्हें जेल जाना पड़ा था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे द्वारा जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध श्रीआर०पी०यादव से मुलाकात हेतु आग्रह किए जाने के बावजूद आज उन्हें आनन फानन में जिला कारागार, सुल्तानपुर हस्तांतरित कर दिया गया। भाजपा सरकार की यह कार्रवाई पारदर्शी लोकतंत्र व निष्पक्ष न्यायिक व्यवस्था पर सवाल है। pic.twitter.com/523DO3jmVS
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) February 9, 2023