प्रदेश उत्तर प्रदेश

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव बोले- पूरे देश में I.N.D.I.A. की मजबूती देख घबरा गयी भाजपा

shivpal-singh-yadav
shivpal-singh-yadav आजमगढ़ः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि I.N.D.I.A. पूरे देश में बहुत मजबूत है, जिससे बीजेपी घबरा गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत कर 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार को हराना है। संगठन को मजबूत करने और लोकसभा चुनाव-2024 के लिए पार्टी को एकजुट करने के लिए वह दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को आजमगढ़ जिले में पहुंचे हैं। शहर के नेहरू हॉल सभागार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान शिवपाल यादव ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एक झंडे के नीचे मजबूती से खड़े रहें और 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि वह पूर्वांचल के दौरे पर हैं। वह संगठन को मजबूत करने और सभी समाजवादियों को एकजुट करने के लिए दो दिनों के लिए आजमगढ़ आए हैं। सभी को एकजुट करके समाजवादी पार्टी वर्ष 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश से भाजपा सरकार को हरायेगी। आजमगढ़ से चुनाव लड़ने के सवाल पर शिवपाल यादव ने एक बार फिर दोहराया कि पार्टी का जो निर्देश और आदेश होगा, वह वही करेंगे। ये भी पढ़ें..‘मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है त्रिशूल?’, ज्ञानवापी पर बोले...

स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, सपा का नहीं, उनका निजी विचार

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के केदारनाथ और बद्रीनाथ पर दिए गए बयान से शिवपाल यादव ने खुद को और पार्टी से अलग करते हुए कहा कि यह उनका निजी बयान है। उन्होंने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी की चाल है। हम वहां नहीं जाना चाहते, न ही समाजवादी पार्टी वहां जाना चाहती है। उन्होंने कहा कि आज़मगढ़ सहित अन्य स्थानों पर पार्टी की भंग इकाइयों का जल्द ही गठन किया जाएगा। जिला इकाइयों के गठन के बाद हम समाजवादियों को एकजुट कर और संगठन को मजबूत कर वर्ष 2024 का चुनाव लड़ेंगे। N.D.A. बनाम I.N.D.I.A. पर सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि I.N.D.I.A. पूरे देश में बहुत मजबूत है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी इससे घबराई हुई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)