वीडियो

रिटायर्ड नेवी अफसर की शिवसेना वर्कर्स ने की पिटाई, देखें वायरल वीडियो

navi

 

मुंबईः नौसेना के पूर्व अधिकारी ने समता नगर पुलिस स्टेशन में कमलेश कदम और उनके 8-10 साथियों के खिलाफ पिटाई करने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके बाद 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच ट्विटर पर इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कथित शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा बुजुर्ग रिटायर्ड अधिकारी की पिटाई होते देखा जा सकता है। इस वीडियो को कांदिवली ईस्ट से विधायक अतुल भटखालकर ने शेयर किया है।

वीडियो शेयर करते हुए विधायक अतुल भटखालकर ने लिखा कि अभिनेत्री कंगना राणावत के कार्यालय की तोड़फोड़ करके अपनी मर्दानगी दिखाने वाले सत्ताधारी शिवसेना ने अब सत्ता के मद में एक बुजुर्ग भूतपूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा को मारपीट करते हुए उनकी आंख को जबरदस्त चोट पहुंचाई है। मुख्यमंत्री घरबैठे तानाशाही चला रहे है।

https://twitter.com/BhatkhalkarA/status/1304411651349737479