
मुंबईः ‘भाभीजी घर पर हैं’ में चुलबुली अंगूरी भाभी के किरदार में अपने फेमस डायलाॅग ‘सही पकड़े हैं’ कहकर दर्शकों को आकर्षित करने वाली शिल्पा शिंदे आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। शिल्पा शिंदे ने अपनी दमदार एक्टिंग और मन को मोह लेने वाली खूबसूरती के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने 2017 में बिग बॉस 11 में भाग लिया और विजेता भी बनीं। इन दिनों शिल्पा शिंदे ‘झलक दिखला जा’ के सीजन 10 में अपना जलवा बिखेर रही हैं। शिल्पा शिंदे का जन्म 28 अगस्त 1977 को एक महाराष्ट्रीयन परिवार में हुआ था। उनके पिता डॉ सत्यदेव शिंदे, एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे, जबकि उनकी मां गीता सत्यदेव शिंदे एक गृहिणी हैं। शिल्पा ने अपने करियर के दौरान कई तरह के किरदार निभायें। लेकिन सबसे ज्यादा प्रसिद्धि सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ के किरदार से मिली। चुलबुली और अपनी नटखट बातों से सभी का मन मोह लेने वाली अंगूरी भाभी पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया। लेकिन अंगूरी भाभी बन लोगों को मनोरंजन करने वाली शिल्पा शिंदे अपनी निजी जिंदगी में आज भी सिंगल हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि उनकी जिंदगी में वह पल नहीं आया जब वह मंडप में सात फेरे लेने वाली हों।
रोमित राज से होने वाली थी शादी
सीरियल ‘मायका’ में काम के दौरान शिल्पा को अपने को स्टार रोमित राज से प्यार हो गया। देखते ही देखते दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर उन्होंने सात जन्म तक साथ निभाने का वादा भी कर दिया। साल 2009 में गोवा में दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरू हो गयी थी। लेकिन ऐन मौके पर शिल्पा शिंदे से रोमित से शादी करने से इनकार कर दिया और दोनों हमेशा के लिए अलग हो गये।
ये भी पढ़ें..सोनाली फोगाट मौत मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी राज्य...
शादी टूटने की यह रही वजह
साल 2016 में एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा शिंदे ने अपनी शादी टूटने का कारण बताया। उन्होंने बताया कि शादी के दो दिन पहले उन्होंने यह महसूस हुआ कि रोमित मुसीबत में उनका साथ नहीं देंगे। शिल्पा ने अपनी परेशानियों के बारे में रोमित को बताया था लेकिन रोमित ने उनका साथ देने के बजाय उनके परिवार का अपमान किया जो शिल्पा को बिल्कुल भी रास नहीं आया और उन्होंने रोमित से शादी न करने का फैसला कर लिया और अन्ततः दोनों अलग हो गये।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…