प्रदेश उत्तर प्रदेश

जेल में बंद आजम खान की तबियत बिगड़ने पर मेदांता अस्पताल में किया गया शिफ्ट

azam-khan

सीतापुरः जिला कारागार में निरूद्ध समाजवादी पार्टी के सांसद व पूर्व मंत्री आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की करीब एक सप्ताह पूर्व कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रविवार रात आजम खान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनके स्वास्थ्य का परीक्षण के बाद चिकित्सकों के पैनल ने उन्हें एल-थ्री अस्पताल में शिफ्ट करने की सलाह दी। इसके बाद उन्हें लेकर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। डिप्टी जेल ओमकार पाण्डेय ने बताया कि रविवार रात आजम खान को सांस लेने में कुछ दिक्कत महसूस हुई थी। उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ था। जानकारी होते ही चिकित्सकों के दल ने जांच के बाद उन्हें तत्काल एल-थ्री में रेफर करने की सलाह दी थी। इस कारण उन्हें एम्बुलेंस के जरिये लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। उनकी हालत स्थिर है।

नहीं जाना चाहते थे आजम खान
जेल में कैद आजम खान की अचानक तबीयत बिगड़ने की जानकारी होते ही प्रशासनिक व स्वास्थ्य अमला सक्रिय हो गया। उनके स्वास्थ्य के बारे में हालचाल लेने के एसडीएम विनय कुमार पाठक और पुलिस के बड़े अधिकारी सीतापुर जेल पहुंचे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मधु गैरोला के नेतृत्व में चिकित्सकों के एक दल ने आजम खान का तत्काल चेकअप किया। डॉक्टरों ने उन्हें जल्द से जल्द बड़े अस्पताल में भर्ती किए जाने की सलाह दी। लेकिन आजम किसी कीमत पर जाना नहीं चाहते थे। काफी मान मनौव्वल के बाद वे राजी हुए, जिसके बाद एम्बुलेंस से उन्हें भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ ले जाया गया।

वैक्सीन लगवाने से किया था मना
आजम खां ने काफी समय पूर्व ही कोविड की वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया था। जिसके कुछ दिनों बाद ही उनकी तबियत बिगड़ गई और जांच करने पर वह कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे।

यह भी पढ़ेंःपेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर इजाफा, जानिए अपने शहर का भाव

वर्ष 2020 से सीतापुर जेल में निरूद्ध हैं आजम
आजम खान को सीतापुर जेल में करीब 15 माह बीत चुके हैं। उन्हें 26 फरवरी 2020 को रामपुर से सीतापुर जेल स्थानांतरित किया गया था। 27 फरवरी 2020 को अखिलेश यादव ने सीतापुर जेल पहुंचकर आजम खान से मुलाकात की थी। विभिन्न मुकदमों की पेशी के लिए उन्हें कई बार सड़क मार्ग से रामपुर भी ले जाया जा चुका है।