फीचर्ड मनोरंजन

Shehzada on Burj Khalifa: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर छाया ‘शहजादा’, ट्रेलर को देख झूम उठे फैंस

actor-kartik-aaryan
actor-kartik-aaryan मुंबईः बीते साल बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 2 और ओटीटी पर फ्रेडी के साथ धमाल मचाने वाले एक्टर कार्तिक साल 2023 में अपनी फिल्म ‘शहजादा’ के साथ धमाकेदार एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फैमिली एंटरटेनर फिल्म ‘शहजादा’ के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जैसे-जैसे रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, मेकर्स दर्शकों को बांधे रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ताज महल से लेकर इंडिया गेट तक आम लोगों के बीच जाकर कार्तिक अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं। इसके बाद अब पठान की तरह ही शहजादा का ट्रेलर दुबई में बुर्ज खलीफा पर चलाया गया है। इस वीडियो को कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस खास पल पर कार्तिक आर्यन भी वहां मौजूद थे। इस दौरान कार्तिक ने ब्लैक जींस और टी शर्ट के साथ ग्रीन कोट पहना हुआ था। जो उनके लुक में डेशिंग बना रहा था। ये भी पढ़ें..TMC सांसद नुसरत जहां 5 साल बाद हुईं एक्टिव, अपने क्षेत्र... बुर्ज खलीफा पर फिल्म के ट्रेलर चलाये जाने के दौरान कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस से मुलाकात की और सेल्फी भी क्लिक करवाई। रिलीज के दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। शहजादा का निर्देशन रोहित धवन ने किया है, जिसमें कार्तिक आर्यन, कृति सनोन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर ने अभिनय किया है। यह फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होगी। यह फिल्म साउथ की अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म का आधिकारिक रीमेक है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)