मुंबईः इस समय अभिनेता शहनाज गिल की सितारे बुलंदी पर हैं। टीवी जगत से अपने करियर की शुरूआत करने वाली शहनाज गिल अपने दिल को छू लेने वाले अभिनय के दम पर बाॅलीवुड में डेब्यू करने वाली है। साल 2023 में वह अपने चाहने वालों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज देने वाली हैं। इस साल उनकी दो फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी। शहनाज गिल सलमान खान की फिल्म ‘भाईजान’ से बाॅलीवुड डेब्यू करने वाली है।
वहीं इस फिल्म के ठीक कुछ दिन बाद शहनाज गिल एक बार फिर बड़े पर्दे पर बड़े अभिनेताओं के साथ नजर आयेगीं। एक्ट्रेस शहनाज गिल की झोली में एक और बड़ी फिल्म गिरी हैं और वह फिल्म है ‘100%’। इस फिल्म में उनके साथ जाॅन अब्राहम, रितेश देशमुख और नोरा फतेही मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। शहनाज की इस फिल्म में 20 प्रतिशत कॉमेडी, 20प्रतिशत रोमांस, 20प्रतिशत म्यूजिक, 20प्रतिशत कंफ्यूजन और 20 प्रतिशन एक्शन देखने को मिलेगा। इसका मतलब यह है कि यह फिल्म दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट करेगी।
ये भी पढ़ें..Asia Cup 2022: कोहली का ‘विराट’ रिकॉर्ड… तो रोहित ने...
फिल्म का डायरेक्शन साजिद खान करेंगे और यह फिल्म अगले साल दीवाली के अवसर पर रिलीज की जाएगी। शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म ‘हौसला रख’ में नजर आयी थी। इसके साथ ही वह रिया कपूर की फिल्म में दिखायी देंगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…