मनोरंजन Featured

नीली परी बनकर शहनाज गिल ने जीता सबका दिल, प्रियंका चोपड़ा को दिया टक्कर

Shehnaz Gill Sky Blue Dress

Mumbai: बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और पंजाब की कैटरीना कही जाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल का फैशन के मामले में कोई जवाब नहीं है। वो जहां जाती है अपनी अदाओं से सभी का दिल जीत लेतीं है। शहनाज अक्सर अपने फैंस को नए-नए लुक की झलक दिखाती रहती हैं। वहीं अब उन्होंने Sky Blue ड्रेस में प्रियंका चोपड़ा को टक्कर देते हुए फोटोज शेयर की है।



शहनाज गिल की इस फोटों ने इंटरनेट पर गर्मी बढ़ा दी है। हालांकि, इससे पहले भी कई बॉलीवुड हसिनाओं ने अपनी शानदार तस्वीरे शेयर की पर शहनाज की इस ड्रेस की हर तरफ चर्चा हो रही है। वहीं कुछ लोग शहनाज के इस लुक को प्रियंका चोपड़ा से तुलना कर रहे है। बता दें, कुक समय पहले आइस ब्लू ड्रेस में प्रियंका ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की थी, उनकी फोटो को फैंस ने काफी पसंद किया था। बता दें, शहनाज के आउटफिट को साटन के कपड़े से बनाया गया है। जिसे स्टाइलिस्ट मनेका हरिसिंघनी ने स्टाइल किया। 

थाई-हाई स्लिट ड्रेस में किया फ्लॉन्ट 

 इस थाई-हाई स्लिट ड्रेस में भी अदाकारा कॉन्फिडेंस के साथ टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। शहनाज दिन पर दिन काफी बोल्ड होती जा रहीं है। बता दें, शहनाज के आउटफिट को साटन के कपड़े से बनाया गया है। जिसे स्टाइलिस्ट मनेका हरिसिंघनी ने स्टाइल किया। वहीं उनके सिजलिंग लुक भी काफी वायरल हो रहे है। इसके पहले शायद ही आपने अदाकारा को इस अंदाज में देखा होगा। 



ये भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर ने 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन पर पहनी ऐसी ड्रेस देखकर हक्का-बक्का रह गए लोग

मेकअप को कहा बाय-बाय 

 शहनाज ने इस आइस ब्लू आउटफिट के साथ कोई भी जूलरी नहीं पहनी थी। इसके अलावा उन्होंने लाइट ग्लैमरस लुक में थी जो उनकी गाउन से मैच कर रहा था। शहनाज की स्मोकी आईज Smoky eyes उनके लुक में चार चांद लगा रही थी। वहीं नीट बन हेयर स्टाइल से गॉर्जियस लुक में एलिगेंट टच एड किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)