मुंबईः एक्ट्रेस शहनाज गिल के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह इस समय अपने चैट शो ‘देसी वाइव्स विद शहनाज गिल’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर खूब धूम भी मचा हैं। हाल ही में शहनाज गिल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमें वह रैंप वाॅक करती हुई नजर आ रही हैं।
दरअसल शहनाज इस वीडियो में दिल्ली में आयोजित केन फर्न फर्न्स के द इंडियन डिजाइनर सीजन 4 के लिए रैंप वाॅक रह रही थीं। वह इस शो की स्टाॅपर भी बनीं। रैंप वाॅक के दौरान शहनाज गिल का आउटफिट काफी इंप्रेशिव लग रहा था। उन्होंने पिंक कलर का मरमेड गाउन पहना हुआ था। पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल के अंदाज को देख नजर हटाना मुश्किल हो रहा था। शहनाज रैंप बड़े ही काॅन्फिडेंस के साथ वाॅक कर रही थीं। एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘भी का धन्यवाद।’ इसके साथ ही स्टेज पर शहनाज ने गिद्दा कर पूरी महफिल को अपना दीवाना बना दिया।
Ramp walk pe gidda????
— ???????????????✩⍣ˢᶦᵈᵉᶜᵉᵐᵇᵉʳ⍣✩ (@MonuSidNaazian) December 18, 2022
Ye sirf Shehnaaz hee kar sakti hai?
IDS SHOWSTOPPER SHEHNAAZ@ishehnaaz_gill l #ShehnaazGill pic.twitter.com/F9OlwVrIKe
ये भी पढ़ें..आरती सिंह ने ‘बिग बाॅस 16’ के विजेता के नाम का...
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शहनाज के फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और हार्ट, फायर, किस जैसे इमोसी के साथ ही अपने कमेंट भी दे रहे हैं। एक्ट्रेस शहनाज के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही बाॅलीवुड डेब्यू करने वाली है। वह सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में नजर आयेंगी। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ ही वह फिल्म ‘100%’ में भी दिखायी देंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)