मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के जरिए एक्ट्रेस शहनाज गिल बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं। शहनाज हमेशा अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर लॉन्च होने के मौके पर सलमान खान ने शहनाज और अभिनेता राघव जुयाल से कुछ बातें कहीं। इसके बाद दोनों के अफेयर के चर्चे शुरू हो गए।
राघव और शहनाज के लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की बातें तेज हो गई हैं। हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। सोशल मीडिया पर राघव और शहनाज की एक फोटो वायरल हो रही है। इसके बाद से दोनों लिव-इन में रहने की बात कही जा रही है। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिनों पहले राघव और शहनाज का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में राघव और शहनाज भारती सिंह के बेटे से मिलने जाते नजर आ रहे हैं। शहनाज और राघव को साथ देखकर फैंस काफी खुश हैं।View this post on Instagram
ये भी पढ़ें..सलमान खान के साथ डेटिंग कर रही हैं पूजा हेगड़े? एक्ट्रेस... सोशल मीडिया पर हैशटैग रंगनाज ट्रेंड कर रहा है। शहनाज और राघव के रिलेशनशिप को लेकर सलमान खान ने भी हिंट दिया था। उन्होंने फिल्म के ग्रेंड ट्रेलर लाॅन्च के दौरान कहा था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक अनोखी केमिस्ट्री देखी थी। मैंने नोटिस किया कि दोनों में से कोई भी आगे बढ़ने की कोशिश नहीं कर रहा है। सलमान सिद्धार्थ निगम से पूछते हुए कहते हैं कि तुम्हें नहीं लगता? इसके बाद उन्होंने शहनाज गिल की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि मैं तुमसे कहना चाहता हूं कि अब तुम्हें मूव ऑन कर लेना चाहिए। जिस पर शहनाज कहती हैं कि उन्होंने मूव ऑन कर लिया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)View this post on Instagram