मुंबईः बिग बाॅस 13 फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) जोकि कभी केवल पंजाब में ही जानी जाती थीं। आज वह बाॅलीवुड इंडस्ट्री का फेमस चेहरा बन चुकी हैं। पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से चर्चित शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के पास प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं है। वह जल्द ही बाॅलीवुड में भी एंट्री करने वाली हैं। वह सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में नजर आयेगीं। यह फिल्म ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फोटोज और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
हाल ही उन्होंने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ साझा की है। यह तस्वीर एक प्रतिष्ठित मैगजीन की है जिसमें शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) कवर पेज पर नजर आ रही हैं। तस्वीर में शहनाज पिंक कलर के आउटफिट में काफी गार्जियस लग रही हैं। खुले बालों और न्यूड मेकअप में शहनाज की खूबसूरती निखर कर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर शहनाज गिल की यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है और उनके फैंस हमेशा की तरह उन पर प्यार बरसा रहे हैं। एक्ट्रेस शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपने चैट शो ‘देसी वाइव्स विद शहनाज गिल’ को लेकर सुर्खियों में हैं।
ये भी पढ़ें..Kiara Sidharth Wedding Video: कियारा-सिद्धार्थ की ग्रैंड वेडिंग का सामने आया वीडियो, साॅन्ग ‘रांझा’ पर डांस करती दिखीं ब्राइड
शहनाज के इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में हैंडसम हंक शाहिद कपूर नजर आयेंगे। इसके अलावा शहनाज गिल के पिटारे में कई और भी बड़ी फिल्में हैं। शहनाज गिल फिल्म ‘100%’ में रितेश देशमुख, जाॅन अब्राहम और नोरा फतेही के साथ दिखायी देगीं। इसके अलावा हाल ही उन्हें एक और बड़ी फिल्म में एंट्री मिली है। शहनाज अब निखिल आडवाणी की आने वाली फिल्म में भी नजर आयेंगी। उन्हें महिलाओं के नेतृत्व वाली एक प्रोजेक्ट में कास्ट किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस वाणी कपूर भी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)