मुंबईः अभिनेत्री अदा शर्मा ने कहा कि इंसानों से ज्यादा उन्हें जानवरों से घिरे रहना पसंद है। उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल भी जटिल नहीं होते हैं और इनके साथ भावनाओं को साझा करना आसान रहता है।
अदा ने बताया कि मैं हमेशा से ही इंसानों से ज्यादा जानवरों संग सहज महसूस करती हूं। मुझे पार्टी में जाना या अनजान लोगों के बीच में रहना पसंद नहीं है। लेकिन इसी जगह मुझे किसी जंगल में छोड़ आइए, मुझे घर जैसा महसूस होगा। जानवर जटिल नहीं होते हैं और इनसे घुलना-मिलना भी आसान होता है। वे क्षण में अपनी जिंदगी को जीते हैं। अदा ने हाल ही में एक घायल पक्षी को रेस्क्यू कर उसे ट्विटर का नाम दिया। हैदराबाद के पास स्थित एक जंगल के पेड़ में से गिरकर यह पक्षी चोटिल हो गया था।
यह भी पढ़ें-पान की खेती से मुंह मोड़ रहे किसान, उपेक्षा के चलते...
अदा यहां अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थीं और इसी दौरान उन्होंने इसे बचाया। अभिनेत्री अदा शर्मा के अभिनय की बात करें तो वह हाल ही में अभिनेत्री अनुप्रिया गोएनका संग शॉर्ट फिल्म ‘चूहा बिल्ली’ में नजर आईं। उन्होंने पांच नई तेलुगू फिल्मों को साइन करने की बात कही है।