राजनीति महाराष्ट्र Featured

शरद पवार ने चुनाव आयोग की भूमिका को बताया संदेहास्पद, उठाए ये सवाल

blog_image_66339dd38e0df

मुंबईः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि देश में सात चरणों और महाराष्ट्र में पांच चरणों में चुनाव कराने में चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध है। इसके साथ ही चुनाव में मतदान प्रतिशत में गिरावट और भी चिंताजनक है।

वोट प्रतिशत बढ़ाना सबसे बड़ी चुनौत

एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि देश की जनता मोदी सरकार से नाराज है, इसलिए हमारी सभाओं में भीड़ दिख रही है। महाराष्ट्र में मोदी को पिछले साल से कम सीटें मिलेंगी। गरमी का असर मतदान पर पड़ रहा है। चुनाव आयोग को इस दिशा में उपाय योजना बनाने की जरूरत है।

शरद पवार ने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग ने देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव क्यों कराया? चुनाव आयोग इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया है। महाराष्ट्र में भी पहले कभी पांच चरणों का मतदान नहीं हुआ था। पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में अलग-अलग चरणों में चुनाव क्यों? चुनाव एक ही चरण में भी कराए जा सकते हैं। मोदी बार-बार महाराष्ट्र आ रहे हैं ताकि उन्हें ज्यादा जगहों पर जाने का मौका मिल सके, जानबूझकर पांच चरणों में चुनाव कराए गए।

यह भी पढ़ेंः-हम पौष्टिक आटे के साथ मुफ्त डाटा भी देंगे...अखिलेश ने BJP के दावों पर उठाए सवाल

मोदी सरकार से नाराज हैं लोग

शरद पवार ने दावा किया कि कम वोटिंग प्रतिशत भी चिंताजनक है। गरमी का असर है। शहरी मतदान में महाराष्ट्र के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। लोग मोदी सरकार से नाराज हैं। लोग हमारे दौरे में हिस्सा ले रहे हैं। शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ शरद पवार, उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हैं। मोदी के पास लोगों को संतुष्ट करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह गुमराह कर रहे हैं।' मोदी के भाषण में 3-4 वाक्य ऐसे हैं जो किसी ने लिखे हैं। अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय मुद्दों से करना मोदी की शैली है लेकिन भाषण मतदाताओं को मुख्य मुद्दों से भटका कर ही ख़त्म होता है। भाषण में महंगाई और बेरोजगारी को छुआ तक नहीं गया। शरद पवार ने कहा कि हमें मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जरूरत है, लोग क्यों उदासीन हैं। हमें देखना होगा कि क्या ये मौसम का असर है। शरद पवार ने कहा कि देश की जनता समझदार है और वह इन सभी बारीकियों को समझ रही है। 4 जून को नतीजे अप्रत्याशित आने वाले हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)