मुंबईः बाॅलीवुड में जल्द ही डेब्यू करने जा रहीं एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों अपने लेटेस्ट चैट शो को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनका चैट शो ‘देसी वाइव्स विद शहनाज गिल’ काफी मजेदार है। इस शो में शहनाज कई बाॅलीवुड सेलिब्रिटी के साथ गपशप करतीं नजर आने वाली हैं। चैट शो में उनका चुलबुला अंदाज भी उनके फैंस को देखने को मिलेगा।
हाल ही में उनके चैट शो ‘देसी वाइव्स विद शहनाज गिल’ के पहले एपिसोड में एक्टर राजकुमार राव नजर आये। चैट शो के पहले गेस्ट राजकुमार राव के साथ शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। शहनाज गिल ने राजकुमार राव के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। जिसमें वह एक्टर के साथ गाॅशिप करती नजर आ रहीं हैं। शो में शहनाज गिल और राजकुमार राव के लुक की बात करें तो शहनाज रेड ड्रेस में हमेशा की तरह की बेहद खूबसूरत नजर आयीं।
ये भी पढ़ें..Jhalak Dikhhla Jaa10: रुबीना-सनम ने लगाया रोमांस का तड़का, साॅन्ग ‘आंखों...
शहनाज की ड्रेस पर गोल्डन फूल बने हुए हैं। मिनिमल मेकअप, गोल्डन ईयररिंग्स, ब्रेसलेट और ब्राउन लिपस्टिक से शहनाज ने अपने लुक को कम्पलीट किया है। वहीं एक्टर राजकुमार राव चेक शर्ट, ब्लू पैंट और ब्लेजर में काफी कूल लग रहे हैं।
इस शो में राजकुमार राव ने अपनी अपकमिंग मूवी ‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ का भी प्रमोशन भी किया। एक्ट्रेस शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में दिखायी देंगी। यह फिल्म साल 2023 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…