फीचर्ड मनोरंजन

Desi Vibes With Shehnaaz Gill: बाॅलीवुड के अन्ना के साथ गाॅशिप करेंगी शहनाज गिल, तस्वीरें हुईं वायरल

shehnaaz-gill-with-suniel-shetty
shehnaaz-gill-with-suniel-shetty मुंबईः पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल के पास प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं है। वह इन दिनों काफी व्यस्त हैं। उनके चैट शो ‘देसी वाइव्स विद शहनाज गिल’ में बीते दिनों एक्टर और काॅमेडियन कपिल शर्मा नजर आयें थे। वह अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ के प्रमोशन करने शहनाज के शो में पहुंचे थे। वहीं अब शहनाज अपने शो के अपकमिंग एपिसोड की तैयारियों में जुट गयी हैं। उनके शो में अब बाॅलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी दिखायी देंगे। शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी के साथ मजेदार अंदाज में फोटोज शेयर की है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

बाॅलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी व्हाइट कलर की आउटफिट में हमेशा की तरह एर्नेजेटिक लग रहे हैं। वहीं शहनाज गिल भी ब्लू एंड व्हाइट कलर के क्राॅप टाॅप और डेनिम में काफी ब्यूटीफुल दिख रही है। बालों में बन, मिनीमल मेकअप, छोटी सी ईयररिंग्स से शहनाज ने अपने लुक को कम्पलीट किया है। सुनील शेट्टी शहनाज के चैट शो में अपनी वेबसीरीज ‘हंटर’ का प्रमोशन करेंगे। शहनाज के चैट शो ‘देसी वाइव्स विद शहनाज गिल’ में आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, विक्की कौशल और रकुलप्रीत सिंह शिरकत कर चुके हैं। इन फोटोज को देख फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गयी है और वह लेटेस्ट एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें..Zwigato Screening: ‘ज्विगाटो’ की स्क्रीनिंग में येलो बाॅडीकाॅन ड्रेस में नजर... अभिनेत्री शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल जल्द ही बाॅलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। वह सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आयेंगी। यह फिल्म अगले माह ईद के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं शहनाज जॉन अब्राहम और रितेश देशमुख के साथ फिल्म ‘100%’ में भी दिखायी देगीं। इस फिल्म में उनके साथ नोरा फतेही भी दिखेगीं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)