मुंबईः एक्ट्रेस शहनाज गिल आजकल अपने चैट शो ‘देसी वाइव्स विद शहनाज गिल’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस चैट शो में शहनाज गिल अलग-अलग बाॅलीवुड हस्तियों के साथ गाॅसिप करती नजर आ आयेंगी। साथ ही इस शो में वह बाॅलीवुड सितारों के साथ जमकर मस्ती भी करेंगी। एक्ट्रेस शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी वीडियो और तस्वीरें भी अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
शहनाज गिल ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वह अपनी टीम के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। साथ ही मराठी फिल्म ‘सैराट’ के मशहूर साॅन्ग पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। उनकी टीम के सदस्य यह भी कहते हैं कि जब वह जब वह आसपास होती हैं तो कभी भी नीरस क्षण नहीं होता है। वीडियो में शहनाज गिल का कूल लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
ये भी पढ़ें..Grammy 2023: जनवरी में होने वाले 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन...
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर उनके चाहने वाले जमकर प्यार लुटा रहे हैं। शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी का जान’ में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही उनके पिटारे में कई और भी बड़ी फिल्में हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…