फीचर्ड मनोरंजन

राघव की बर्थडे पार्टी में शहनाज गिल ने गाया ये साॅन्ग, कहाः इसमें बहुत सारी यादें हैं..

shehnaaz-gill

मुंबईः बिग बाॅस फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल अपनी चुलबुली अदाओं, मनमोहक आवाज और बेहतरीन अदायगी के लिए जानीं जाती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस शहनाज गिल के चाहने वालों की कमी नहीं है। शहनाज गिल खुद के साथ ही अपने आसपास के लोगों का भी काफी ध्यान रखती हैं और उन्हें खुश भी रखती हैं। चाहे वह ऑन स्क्रीन हो या फिर ऑफ स्क्रीन। कुछ दिनों पहले शहनाज गिल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपेन टीम मेंबर के साथ फिल्म ‘सैराट’ के एक साॅन्ग पर थिरकती हुई नजर आयीं थीं।

वहीं उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है। जिसमें शहनाज एक बार फिर राजस्थान में अपने आगामी प्रोजेक्ट के सेट पर निर्माता राघव शर्मा के जन्मदिन समारोह में खुशियां बिखेरती हुई नजर आयीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सभी फोटो क्लिक कराने के बिल्कुल चुपचाप खड़े हैं। तभी फोटोग्राफर उन्हें कहता है कि वह उन्हें रिकॉर्ड कर रहा है। तभी शहनाज गिल मजाकिया अंदाज में चिल्लाती हैं, ‘अरे फोटो खीच’। शहनाज गिल के ये कहने के बाद सभी हंसने लगते हैं।

ये भी पढ़ें..आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बताया अपनी नन्ही परी का...

वहीं उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान साॅन्ग ‘तुझपे है प्यार आया’ भी गाया। इस गाने का वीडियो शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा कि इस साॅन्ग में बहुत सारी यादें हैं। शहनाज गिल ने राघव और उसकी मां को बधाई दी है। एक्ट्रेस शहनाज गिल के अभिनय की बात करें तो वह जल्द ही एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी का जान’ से बाॅलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। साथ ही वह अपना चैट शो ‘देसी वाइव्स विद शहनाज गिल’ को लेकर भी चर्चा में हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…