मुंबईः एक्ट्रेस शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और उनके फैंस भी उनकी तस्वीरों और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में शहनाज गिल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा किया है। इस वीडियो में शहनाज गिल एक रोमांटिक सैड साॅन्ग गाती हुईं नजर आ रही हैं।
शाहरूख खान की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ का साॅन्ग ‘तुझमें रब दिखता है’ को बेहद खूबसूरती से गाती हुई शहनाज गिल के चेहरे के भाव इमोशनल कर देने वाले हैं। उनका यह साॅन्ग सुनकर शहनाज गिल के फैंस को एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ रही है। साॅन्ग को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शहनाज गिल ने कैप्शन में लिखा कि ‘कैसा लगा यह गाना’। सोशल मीडिया यूजर शहनाज गिल की काफी तारीफ कर रहे हैं। उनके फैंस को एक तरफ शहनाज की क्यूटनेस काफी भा रही है तो उनके चेहरे पर दिख रही उदासी उन्हें काफी परेशान कर रही है।
ये भी पढ़ें..Durga Puja: नवरात्रि पर बन रहा शुक्ल-ब्रह्म योग का अति शुभ...
फैंस का कहना है कि शहनाज अभी भी सिद्धार्थ शुक्ला को काफी मिस करती हैं। सोशल मीडिया यूजर शहनाज के इस साॅन्ग पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही बाॅलीवुड में एंट्री करने वाली है। वह अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ से बाॅलीवुड डेब्यू कर रही है। इसके साथ ही उनके पास कई और भी प्रोजेक्ट हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…