मुंबईः बिग बाॅस 13 से लोकप्रिय हुईं एक्ट्रेस शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह अपने अतरंगी अंदाज, बेहतरीन अदायगी, ड्रेसिंग सेंस और क्यूट स्माइल से अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं। एक्ट्रेस शहनाज गिल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में शहनाज गिल अपनी कुछ तस्वीरें साेशल मीडिया पर शेयर की है। दरअसल यह तस्वीरें दुबई में एक अवाॅर्ड फंक्शन में शामिल होने से पहले की है। इन तस्वीरों में शहनाज गिल बला की खूबसूरत लग रही हैं।
तस्वीरों में शहनाज गिल ऑरेंज कलर के जैकेट और डीप नेक गाउन में नजर आ रही है। वहीं उन्होंने हाई हील्स भी पहन रखी हैं। उन्होंने हल्की ज्वेलरी, मिनिमल मेकअप और बालों को बांध कर अपना लुक पूरा किया है। तस्वीरों में शहनाज गिल कैमरे के सामने किलर पोज देती हुईं नजर आ रही हैं। तस्वीरों के साथ ही सोशल मीडिया पर शहनाज गिल के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
एक वीडियो में वह वेन्यू पर जाते हुए दिख रही हैं। तो वहीं एक अन्य वीडियो में शहनाज गिल का फनी अंदाज देख उनके फैंस हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं। वीडियो में शहनाज काफी मासूमियत भरे अंदाज में कह रहीं हैं कि इतने बड़े-बड़े लोगों के साथ बैठी हैं तो वह भी अब सेलिब्रिटी बन गई हैं।
ये भी पढ़ें..अरबाज की गर्लफ्रेंड जियोर्जिया गुरमीत संग हुईं रोमांटिक, साॅन्ग ‘दिल जिससे...
शहनाज गिल की मासूमियत और नादानी फैंस का दिल जीतने के लिए काफी होते हैं। एक्ट्रेस शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस समय अपने चैट शो ‘देसी वाइव्स विद शहनाज गिल’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इसके साथ ही वह सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में नजर आने वालीं हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…