मुंबईः एक्ट्रेस शहनाज गिल के चैट शो ‘देसी वाइव्स विद शहनाज गिल’ के लेटेस्ट एपिसोड में एक्टर भुवन बाम नजर आने वाले हैं। पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से फेमस शहनाज गिल अपने चुलबुले अंदाज से करोड़ों दिलों पर राज करती रही हैं। शहनाज गिल के शो में अब तक कई मशहूर हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं। शहनाज अपने गेस्ट के साथ जमकर मस्ती करती हैं। वहीं अब उनके चैट शो में एक्टर और यूट्यूबर भुवन बाम नजर आयेंगे। शहनाज ने सोशल मीडिया पर शो की कुछ तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी थी।
वहीं अब शहनाज गिल ने भुवन बाम के साथ एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो को देखने के बाद आप खुद की हंसी को कंट्रोल नहीं कर सकेंगे। वीडियो में ब्लैक कलर के आउटफिट में भुवन बाम काफी हैंडसम लग रहे हैं। वहीं शहनाज गिल भी ब्लू कलर के प्रिंटेड आउटफिट में हमेशा की तरह डिसेंट और खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में शहनाज गिल भुवन से ऐसा सवाल करती हैं तो वह पहले तो बिल्कुल हैरान रह जाते हैं। फिर सवाल का बेहद मजेदार जवाब देते है। दरअसल शहनाज गिल भुवन से शादी के बारे में पूछती हैं कि उन्हें घरेलू लड़की चाहिए या फिर बाहर लड़की?View this post on Instagram
ये भी पढ़ें..Swara Bhasker Wedding: स्वरा की शादी की तस्वीरें देख कंगना रनौत... इस पर भुवन पूछते हैं कि घरेलू से क्या मतलब है इस पर शहनाज कहती हैं कि घरेलू से मतलब कि ये लो पति जी चाय लो, खाना लो? इस पर भुवन बेहद मजाकिया जवाब देते हैं और कहते हैं कि हमारे साथ घूमे। इस पर तुरंत शहनाज पूछती हैं कि मैं कैसी लड़की हूं, घरेलू या..? इस पर भुवन के जवाब पर दोनों ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। वीडियो में शहनाज और भुवन की बेबाकी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक्टर भुवन बाम को हाल ही वेबसीरीज ‘ताजा खबर’ में देखा गया था। वहीं शहनाज गिल भी जल्द ही बाॅलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। इसी साल उनकी फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ रिलीज होने के लिए तैयार है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)View this post on Instagram