फीचर्ड राजनीति

शाह बोले- जम्मू-कश्मीर में समृद्धि का नया सवेरा लाएगी केंद्रीय क्षेत्रीय योजना

Home Minister Amit Shah addresses during the foundation stone laying ceremony of various development projects,

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जम्मू कश्मीर के औद्योगिक विकास के लिए 28,400 करोड़ की केंद्रीय क्षेत्रीय योजना के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हृदय में जम्मू कश्मीर के लिए विशेष स्थान को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह योजना जम्मू-कश्मीर में समृद्धि का एक नया सवेरा लाएगी।

शाह ने गुरुवार को सिलसिलेवार कई ट्वीट कर कहा कि मोदी जी ने जम्मू कश्मीर को आतंकवाद और अलगाववाद से दूर कर वहां विकासवाद की शुरुआत की है। कैबिनेट द्वारा जम्मू-कश्मीर के औद्योगिक विकास के लिए ₹28,400 करोड़ की केंद्रीय क्षेत्रीय योजना का निर्णय मोदी जी के हृदय में जम्मू कश्मीर के लिए विशेष स्थान को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी का दूरदर्शी नेतृत्व ही है, जिसके परिणामस्वरूप पहली बार कोई योजना औद्योगिक विकास को ब्लॉक स्तर तक ले जा रही है। इससे घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बल मिलेगा और ब्लॉक स्तर तक रोजगार सृजन का मार्ग खुलेगा। शाह ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह योजना जम्मू कश्मीर के गृह, हस्तशिल्प, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए एक वरदान साबित होगी। इससे मैन्युफैक्चरिंग और सेवा क्षेत्र की नई एमएसएमई इकाइयां लगेंगी और साथ ही मौजूदा इकाइयों के विस्तार को भी सहायता मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः-रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही कई रोगों को ठीक करता है टमाटर

शाह ने कहा कि यह योजना जम्मू-कश्मीर में समृद्धि का एक नया सवेरा लाएगी। इससे अभूतपूर्व निवेश आकर्षित होगा व लगभग 4.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इससे युवाओं का कौशल विकास होगा व वर्तमान उद्योगों को मजबूती मिलेगी, जिससे जम्मू-कश्मीर देश के अन्य क्षेत्रों के समान सक्षम बन पाए।