मुंबईः बॉलीवुड में इन दिनों कोरोना का साया छाया हुआ है। करीना कपूर खान, रिया कपूर, नोरा फतेही, अर्जुन कपूर आदि के बाद अब साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और अभिनेत्री कुब्रा सैत भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं। साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा-सभी आवश्यक सावधानी बरतने के बावजूद, मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुझे हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है और सभी मेडिकल गाइडलाइंस का पालन कर रहा हूंँ। मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि वह अपने टेस्ट करवाए और जिन्होंने वैक्सीन अब तक नहीं ली है वह वैक्सीन ले लें। ताकि हम लक्षण के साथ अस्पताल में भर्ती होने के जोखिम को कम कर सकें। कृपा कोरोना नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहे।
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आने के बाद से उनके फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं अभिनेत्री कुब्रा सैत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट साझा कर दी है। अभिनेत्री ने लिखा-सबसे पहले तो मास्क लगाकर रखें। दूसरी बात, मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नाम मात्र के लक्षण हैं। अगर आपमें से कोई भी मेरे संपर्क में आया हो तो प्लीज तुरंत टेस्ट करवा लें, ताकि हम पहले से ही बोझ तले दबे टेस्टिंग सिस्टम पर और दबाव न डालें। 36 घंटे बाद भी मुझे लैब से अभी तक अपनी कोविड रिपोर्ट नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने किया CNCI के दूसरे कैंपस का उद्घाटन, बोले-टीकाकरण के ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंचा भारत
बेहतर है कि घर में रहिए और ब्रेक लीजिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको अहसास भी नहीं होगा कि कब आप इस वायरस के वाहक बन गए। कुब्रा सैत बॉलीवुड की जानी-मानी और बोल्ड अदाकारा हैं। उन्होंने 2011 में फिल्म रेडी से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह जोड़ी ब्रेकर्स, गली बॉय, डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)