प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

लखीमपुर हिंसा में अब तक सात लोग हिरासत में लिए गए, यूपी में हाई अलर्ट

A vehicle set ablaze after violence broke in Lakhimpur Kheri

लखनऊः उत्तर प्रदेश की लखीमपुर जनपद में हुई हिंसा की जांच अब एसटीएफ करेगी। हालांकि अभी इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। अभी तक इस मामले में करीब सात लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। वीडियो व फोटो के आधार पर अब तक 24 लोगों की पहचान हो सकी है।

जनपद में भड़की हिंसा के बाद हुई आठ लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश हाई अलर्ट पर है। इस घटना को लेकर पुलिस समाजसेवी और किसान संगठनों से बातचीत करके शांति व्यवस्था बनाये जाने को लेकर कार्य में जुटी हुई है। जबकि इस घटना को लेकर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी ने सुनियोजित तरीके से घटित करने का आरोप लगाया है। वहीं, इस पूरे प्रकरण पर यूपी शासन नजर बनाये हुए है। इस हिंसा की जांच के लिए एसटीएफ को लगाया गया है।

यह भी पढ़ें-शाहरूख खान के बेटे आर्यन के सपोर्ट में उतरीं फिल्मी हस्तियां,...

इस संबंध में एसटीएफ एसएसपी का कहना है कि अभी तक उनके पास इसको लेकर कोई भी पत्र या आदेश नहीं मिला है। अगर मिलता है तो एसटीएफ अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी। पुलिस महानिदेशक के जनसंपर्क अधिकारी ने भी अभी इसको लेकर पुष्टि नहीं की है। कहा है कि इसको लेकर पता लगाया जा रहा है कि जल्द ही सूचना दी जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)