प्रदेश बिहार फीचर्ड

पटना हाईकोर्ट में सात न्यायाधीशों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

patna-highcourt-min

पटनाः बिहार न्यायिक सेवा कोटे से नियुक्त पटना हाईकोर्ट में शनिवार को सात न्यायाधीशों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शताब्दी भवन के लॉबी में आज दोपहर मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने शपथ दिलाई। जस्टिस शैलेन्द्र सिंह, जस्टिस अरुण कुमार झा, जस्टिस जितेंद्र कुमार, जस्टिस आलोक कुमार पाण्डेय, जस्टिस सुनील दत्त मिश्र, जस्टिस चंद्र प्रकाश सिंह और जस्टिस चंद्र शेखर झा ने पटना हाई कोर्ट के जज रूप में पद व गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर पटना हाई कोर्ट के जज, अधिवक्ता और अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि बिहार न्यायिक सेवा के सात अधिकारियों को पटना हाई कोर्ट में न्यायाधीश बनाए जाने की अधिसूचना केंद्रीय कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने जारी किया था। चार मई को सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने न्यायिक सेवा कोटा के सात अधिकारियों का पटना हाई कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की अनुशंसा की थी। पटना हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या फिलहाल 34 हो चुकी है।

ये भी पढ़ें..लोकसभा उपचुनावः भाजपा ने आजमगढ़ और रामपुर सीट के लिए घोषित...

इससे पहले पटना हाई कोर्ट में 27 न्यायाधीश कार्यरत थे। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस अहसानउद्दीन अमानउल्लाह का स्थानांतरण पटना हाई कोर्ट में हो गया है। इस सम्बन्ध में केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है। वकील कोटे से भी दो जजों की नियुक्ति की अधिसूचना बीते शुक्रवार को जारी की गई है। इन सभी जजों के योगदान देने के बाद जजों की संख्या पटना हाईकोर्ट में 37 हो जाएगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…