हरियाणा Featured

दर्दनाक ! हरियाणा में बस पलटने से सात बच्चों की मौत, 15 घायल, नशे में था ड्राइवर

injured bus overturned Haryana

चंडीगढ़: हरियाणा के नारनौल में गुरुवार सुबह हुए भीषण बस हादसे में अब तक 7 बच्चों की मौत की खबर है। इस बस हादसे ने प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। ये स्कूली बस नियमों को ताक पर रखकर चलाई जा रही थी।

दरअसल, नारनौल जिले के कनीना ब्लॉक के उन्हाणी गांव में गुरुवार सुबह एक स्कूल बस पलटने से सात बच्चों की मौत हो गई और 15 बच्चे घायल भी हो गए। हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने जिला उपायुक्त से रिपोर्ट मांगी है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। कनीना स्थित यह स्कूल करीब 22 साल पुराना है, जो 12वीं कक्षा तक संचालित होता है। इस स्कूल के मालिक राजेंद्र लोढ़ा हैं, जो कई राजनीतिक दलों से जुड़े हैं। लोढ़ा नगर पालिका कनीना के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। हरियाणा में ईद की छुट्टी के बावजूद स्कूल खुले थे। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है लेकिन परिवहन मंत्रालय के आधिकारिक मोबाइल ऐप के मुताबिक इस स्कूल बस के दस्तावेज भी पूरे नहीं हैं। फिटनेस प्रमाणपत्र समाप्त दिखा रहा है। इसके बाद भी स्कूल यह बस चला रहा था।

कई बच्चों की हालत गंभीर

महेंद्रगढ़ के एसपी अर्श वर्मा ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि घटना सुबह 8.30 बजे की है। चालक के शराब पीने की जानकारी है। हम ड्राइवर का मेडिकल करा रहे हैं। वह नशे में था या नहीं यह मेडिकल जांच के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने बताया कि ड्राइवर स्कूल बस को तेज गति से चला रहा था, जिसके कारण बस सड़क से फिसल कर एक पेड़ से टकरा गयी। उन्होंने कहा कि अब तक 6 बच्चों की मौत की खबर है। इस बीच अस्पताल में एक और बच्चे की मौत की खबर मिली है लेकिन इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। घटना में 15 से 20 बच्चे घायल हैं। इनमें से 1-2 बच्चों की हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ेंः-Lok Sabha election 2024: मायावती के दांव ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किलें

एसपी ने कहा कि ईद की सरकारी छुट्टी के बाद भी स्कूल खुला है। इसकी भी जांच की जा रही है। अभी तक स्कूल अथॉरिटी से संपर्क नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान हम देखेंगे कि इस मामले में स्कूल की क्या जिम्मेदारी है और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि गाड़ी के अधूरे कागजात के संबंध में भी जांच की जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)