मुम्बईः कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर बढ़ती उम्मीदों और लगातार टीकों के सफल परीक्षणों की खबर ने बाजार को एक नई उम्मीद दी है।
मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 44,358.71 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर को तक पहुंचा। फिलहाल यह 271.48 अंक या 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,348.63 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76.65 अंक या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,003.10 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक का शेयर में सबसे ज्यादा 1.60 प्रतिशत चढ़ गया। मारुति, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक और पावरग्रिड के शेयर भी लाभ में थे। दूसरी ओर बजाज ऑटो, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में थे।
यह भी पढ़ेंः-चक्रवाती तूफान ‘निवार’ की दस्तक, पीएम ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से की बातउल्लेखनीय है कि सोमवार को भी 30 कंपनियों के शेयर वाला सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 44,271.15 अंक के उच्च स्तर तक पहुंच गया। अंत में 194.90 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,077.15 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67.40 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 12,926.45 अंक पर बंद हुआ।