
- लाल देह लाली लसे, अरु धरि लाल लंगूर। वज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर।। हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
- हनुमान तुब बिन राम हैं अधूरे करते तुम भक्तों के सपने पूरे मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे राम-सीता को लगते सबसे प्यारे। हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
- आया जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का, लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का, सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का। हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
- पवनतनय संकट हरन, मंगल मूर्ति रूप। राम लखन सीता सहित, ह्दय बसहु सुर भूप। हनुमान जयंती की हार्दिक शभकामनाएं।
- जिनके मन में हैं श्रीराम, जिनके तन में हैं श्रीराम। जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे मेरे हनुमान। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।