देश फीचर्ड

नकली सोने को असली बताकर बेचा, शख्स को लगाया 34 लाख का चूना, दो गिरफ्तार

arrested-1
arrested भानगढ़ : दक्षिण 24 परगना जिले के भानगढ़ थाने की पुलिस ने नकली सोना को असली बताकर बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर छह लाख पचास हजार रुपये नकद और नकली सोने के तौल बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस्राइल मोल्ला और सफीकुल मोल्ला हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपियों ने भांगर थाना क्षेत्र के बराली में एक प्लास्टिक फैक्ट्री के मालिक विष्णु अग्रवाल को एक किलो सोना 34 लाख रुपये में बेचा था। सोना बेचकर इस्राइली मुल्ला दिल्ली भाग गया। जब विष्णु अग्रवाल ने सोने की जांच कराई तो पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है और जो सोना उन्होंने खरीदा था वह नकली था। ठगी का पता चलते ही उन्होंने भांगर थाने में शिकायत दर्ज करायी। शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपियों में से एक इस्राइल मुल्ला दिल्ली में छिपा हुआ है। यह भी पढ़ें-मीरजापुर के तीन रेलवे स्टेशनों का होगा आधुनिकीकरण, यात्रियों को मिलेंगी सुविधायें इसके बाद इस्राइल मुल्ला को दिल्ली से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए भांगर थाने लाया गया। पूछताछ में इजराइल ने अपने साथी सफीकुल के बारे में जानकारी दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार देर रात छापेमारी कर भानगढ़ के खड़गाछी इलाके से सफीकुल मोल्ला को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना में कुतुबुद्दीन मोल्ला, बप्पा मोल्ला समेत कई अन्य शामिल हैं। बाकी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)